#3 रेसलर असली खिलाड़ी नहीं हैं
Ad
सैथ रोलिन्स ने कहा,"मैं खुदको खिलाड़ी मानता हूँ। मैं उनकी तरह ही ट्रेनिंग ही करता हूँ, मैं उनकी तरह खाना भी खाता हूँ। रेस्लिंग एक दिमागी और शारीरिक खेल है।" रोलिन्स ने ये उस सवाल पर कहा जहां उनसे कहा गया था की रेसलर्स असली एथलीट नहीं होते हैं। रेसलर अपनी बॉडी को सही रखने के लिए एथलीट जैसे ही सारे काम करते हैं। वजन उठाना, और एक्सरसाइज़ करना ही मात्र उनकी ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं है, बल्कि उन्हे रिंग में भी लड़ाई की प्रैक्टिस करनी पड़ती है।
Edited by Staff Editor