#2 UFC और MMA ज़्यादा अच्छी हैं
Ad
UFC और MMA की तुलना WWE से करना सही नहीं है। UFC एक प्रतिस्पर्धा वाला खेल है, वहीं WWE एक कहानी बताता है। UFC में नतीजे कोई नहीं बता सकता है। WWE बिलकुल अलग है; यहाँ आपको सही मायनों में एंटरटेनमेंट मिलेगा। और जैसा मिक फोलि कहते हैं,"यह स्क्रिपटेड है, यहाँ पहले से ही सब कुछ डिसाइड होता, लेकिन किसी के हारने पर क्या तुम्हारा खेल जारी रहता है? क्योंकि मेरा तो रहता है।
Edited by Staff Editor