आज के दौर की रैसलिंग को देखने वालों को ये इल्म भी नहीं होगा कि आखिरकार पहले के दौर में रैसलिंग किस तरह होती थी। सबसे बड़ी बात ये थी कि आप कभी भी ना तो उनके लॉजिकस और ना ही स्टोरीलाइन को चैलेंज करें।
अगर आप रैसलिंग के मुरीद नहीं हैं तो आप सही मायनों में नहीं जान पाएँगे कि आखिरकार एक रैसलिंग फैन का उत्साह क्या होता है। वैसे तो कई लोग कुछ अजीबोगरीब बातें करते हैं, लेकिन हम आपको बताते हैं उन 10 बातों के बारे में जिनको कोई भी रैसलिंग फैन सुनना पसंद नहीं करता।
वो ख़ून है या कैच-अप?
Advertisement
आपको सुनने में ये चाहे अजीब लगे, लेकिन रैसलर्स के शरीर से निकलने वाला ख़ून वाकई असली है। वो ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनके पास कोई और रास्ता नहीं होता।
अब एक चलते मैच को रोककर वो पीछे तो नहीं जाएँगे ताकि ब्लड जैसा मेकअप कर सकें। इसलिए रैसलर्स अमूमन एक ब्लेड अपने रिस्ट बैंड में रखें रहते हैं, और जब भी मौका मिलता है वो इसका इस्तेमाल करते हैं।
Advertisement
1 / 10
NEXT