Ad
ये सिर्फ बच्चों के लिए है
Ad
Ad
कई लोगों का ये तर्क रहता है कि आखिरकार रैसलिंग में ऐसा क्या है कि हम उसे देखें? अगर आप उनसे ही पूछिए कि जब आप छोटे थे, तब क्यों देखते थे तो वो बोलेंगे कि तब वो बच्चे थे और उन्हें इस वजह से देखना पड़ता था क्योंकि तब वो एंटरटेनिंग लगता था, लेकिन अब नहीं।
अगर ऐसा ही है तो फिर पोकेमोन भी कुछ ऐसा ही था, लेकिन वो आज भी इसलिए अच्छा लगता है, क्योंकि उसमें एक किड कॉन्टेंट कोशियन्ट है। बदलते वक्त के साथ WWE ने अपने मैचेज़ में ब्लड कम कर दिया है, और उसको ऐसा रखा है जिसको हर कोई एन्जॉय कर सके। अब ये तो कमाल है ना?
Edited by Staff Editor