WWE आज भी है क्या?
Ad
Ad
Ad
अगर आपसे कोई ये पूछे कि क्या WWE आज भी है तो उसको बताइए कि या तो वो इस दुनिया का नहीं है या फिर वो रैसलिंग की दुनिया से दूर है। आखिरकार रैसलिंग की दुनिया में WWE की क्या महत्ता है, ये जानने के लिए सिर्फ इतना ही काफ़ी है कि रॉक और जॉन सीना के मैच ने 72 मिलियन पे-पर-व्यू बॉयज बनाए थे। कमाल या धमाल? वैसे ये चाहे कुछ भी हो, लेकिन इसका मज़ा तो सिर्फ फैंस और WWE को ही आया।
Ad
Edited by Staff Editor