WWE के 10 यादगार पल जब सुपरस्टार्स ने जीत लिया फैंस का दिल

प्रोफेशनल रैसलिंग पूरी तरह इमोशन, ड्रांमॉ, कैरेक्टर और भी कई चीजों का मिश्रण है। प्रोफेशनल रैसलिंग देखने में जितना मनोरंजन आता है इसे करना उतना ही कठिन है। कुछ का मानना है कि प्रोफेशनल रैसलिंग स्क्रीप्टेड होने के कारण यह आसान है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, स्क्रीप्टेड होने के बावजूद भी कई बार रैसलर्स को चोटो का सामना करना पड़ता है। हर स्पोर्ट्स की तरह इसमें भी काम करने वाले रैसलर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। स्क्रिप्टेड होने के कारण इसमें हार जीत पहले से ही तय होती है, लेकिन रैसलर्स द्वारा खेल भावना दिखना यह रैसलर्स पर खुद निर्भर करता है, क्योंकि आप किसी भी खेल में आप किसी के द्वारा किसी का सम्मान नहीं करवा सकते हैं। WWE में कई बार ऐसे मौके आए जब रैसलर्स द्वारा खेल भावना देखने को मिली। इसी कड़ी में हम आपके लिए WWE में अब के 10 सर्वश्रेष्ठ एक्ट लेकर आए है जिसमें हमें खेल भावना देखने को मिली।


अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स, रैसलमेनिया-26

youtube-cover

रैसलमेनिया 26 पर दो दिग्गजों अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच मुकाबला था। कई मायनों में यह एक महत्वपूर्ण रैसलमेनिया था। इस मैच के दौरान दोनों ही दिग्गजों ने एक दूसरे के कई शानदार मूव से हमले किए। अंडरटेकर ने आखिर में टॉम्ब्स्टोन पाइलड्राइवर देकर इस मैच को जीत लिया। मैच के बाद दोनों दिग्गजों ने एक दूसरे का सम्मान करते हुए हाथ मिलाया और खेल भावना का परिचय दिया।

अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच, रैसलमेनिया-27

feab1-1504099590-800

रैसलमेनिया 27 पर ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच मैच हुआ और इस मैच में अंडरटेकर ने ट्रिपल एच पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और ट्रिपल एच की पिटाई की और मैच में जीत हासिल की। इस मैच में शॉन माइकल्स स्पेशल रेफरी के रुप में थे। मैच खत्म होने के बाद अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच को रैंप पर चलने में मदद की और फिर तीनों एक दूसरे के गले लगते हैं।

शॉन माइकल्स बनाम रिक फ्लेयर, रैसलमेनिया-24

02760-1504099659-800 (1)

रैसलमेनिया 24 पर शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर के बीच 'करियर थ्रेटनिंग' मैच हुआ। इस मैच में शॉन माइकल्स ने जीत हासिल की और हम एक फैन होने के नाते हम कह सकते है कि यह रैसलिंग के इतिहास का सबसे यादगार पल था। मैच के दौरान शॉन ने एक भावुक बात कहीं उन्होंने कहा' आई एम सॉरी, आई लव यू' और इसके साथ ही उन्होंने रिक फ्लेयर को पिन करके उनके करियर का अंत किया। इसके बाद रिक और शॉन ने रिंग के बाहर अपनी फैमली के साथ भावुक पल शेयर किए।

द रॉक बनाम जॉन सीना, रैसलमेनिया-29

14177-1504099936-800

रैसलमेनिया 28 पर द रॉक ने जॉन सीना को हराया था और इसके बाद एक बार फिर से रैसलमेनिया 29 पर दोनों सुपरस्टार का सामना हुआ। इस बार सीना ने मौका नहीं गंवाया और द रॉक को हराकर नए WWE चैंपियन बन गए। मैच खत्म होने के बाद सीना, रॉक के पास गए और उनसे बात की और रिंग में उनसे हाथ मिलाकर उनसे गले लगकर खेल भावना का परिचय दिया।

बेली बनाम साशा बैंक्स, NXT TakeOver: रिसपेक्ट

5017a-1504099779-800

बेली ने अक्टूबर में साशा बैंक्स को NXT टेकओवर पर NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में बेली ने जीत हासिल की और पहली बार देखा गया कि दोनों ही प्रतिभागियों ने काफी टेक्निकल परफॉर्मेंस दी। बेली की जीत के बाद साशा ने फैंस के साथ इमोशनल पल शेयर किया, साशा ने बेली का सम्मान करते हुए उनका हाथ ऊपर उठाया।

सीएम पंक बनाम जॉन सीना, मनी इन द बैंक-2011

a3203-1504099804-800

साल 2011 में मनी इन द बैंक पीपीवी पर जॉन सीना WWE चैंपियनशिप का बचाव कर रहे थे और उनके सामने थे सीएम पंक, और मैच की शर्त थी की अगर वह पंक को हराने में असफल रहे तो वह निकाल दिए जाएंगे। मैच के दौरान विंस मैकमैहन ने दखल दिया और मैच को रोकने का प्रयास किया, लेकिन सीना ने खेल भाववा दिखाते हुए रिंग में वापस जाकर पंक को जीतने का साफ सुथरा मौका दिया। और इसके साथ सीना ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।

शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट मंडे नाइट रॉ पर

f010c-1504099881-800 (1)

4 जनवरी 2010 को मंडे नाइट रॉ के एपिसोड पर ब्रेट हार्ट ने शॉन माइकल्स को लाइव टीवी पर फेस-टू-फेस के लिए बुलाया। इसके बाद शॉन माइकल्स मंडे नाइट रॉ में रिंग के बीच में नज़र आए। रिंग में शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और लंबे समय से विरोधी होने के बाद गले लगाया। प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में यह वाकई ऐतिहासिक पल था।

द रॉक बनाम हल्क होगन, रैसलमेनिया-18

b2361-1504099966-800 (1)

रैसलमेनिया 18 पर द रॉक का मैच दिग्गज रैसलर हल्क होगन के साथ मुकाबला था। एक हील के रुप में होने के बावजूद फैंस ने होगन का काफी समर्थन किया। दोनों के बीच हुआ मैच काफी शानदार था, इस मैच में द रॉक ने जीत हासिल की। मैच के दोनों ही रैसलरों ने एक दूसरे का सम्मान करते हुए हाथ मिलाया। जॉन सीना बनाम नाकामुरा- स्मैकडाउन लाइव 1a629-1504100101-800 वर्तमान समय में जॉन सीना और नाकामुरा दो सबसे बड़े स्टार है, और इसमें कोई शक नहीं है कि WWE ने दोनों को एक साथ क्यों बुक किया गया। 1 अगस्त 2017 को स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर जॉन सीना और नाकामुरा के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में नाकामुरा ने सीना पर जीत हासिल की, और WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए। मैच खत्म होने पर सीना ने नाकामुरा के लिए सम्मान दिखाते हुए रिंग में उनका हाथ ऊपर हठाया। इसमें कोई शक नहीं है कि सीना खेल भावना दिखाने में पीछे नहीं हटते हैं।

कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर के चेहरे को बचाने में मदद की

youtube-cover

रैसलमेनिया 19 पर कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच था। सही माइनों में कहा जाए तो यह मैच सभी समय का सबसे ज्यादा टेक्निकल मैच था। हालांकि इस मैच में रिंग में दोनों रैसलरों द्वारा शानदार काम देखने को मिला, जिसने हमारे दिलों में जगह बनाई। मैच के दौरान कर्ट एंगल ने लैसनर के ऊपर शूटिंग स्टार प्रेस मूव का इस्तेमाल किया, लेकिन वह इसे सही से नहीं कर पाए जिसके कारण ब्रॉक लैसनर के चेहरे को नुकसान हो सकता था, लेकिन कर्ट एंगल ने अपनी गलती को खूबसूरती से कवर किया और लैसनर को फेस को बचा लिया। लेखक: जॉनी पायने, अनुवादक अंकित कुमार