WWE में कई मौकों पर रैसलर्स ने खेल भावना का परिचय दिया।
अंडरटेकर बनाम ट्रिपल एच, रैसलमेनिया-27
रैसलमेनिया 27 पर ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच मैच हुआ और इस मैच में अंडरटेकर ने ट्रिपल एच पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया और ट्रिपल एच की पिटाई की और मैच में जीत हासिल की।
इस मैच में शॉन माइकल्स स्पेशल रेफरी के रुप में थे। मैच खत्म होने के बाद अंडरटेकर और शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच को रैंप पर चलने में मदद की और फिर तीनों एक दूसरे के गले लगते हैं।