WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में कई अच्छे मैच देखने को मिले थे और सैगमेंट्स द्वारा मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। शो में कुछ ऐसे पल थे, जो बहुत ज्यादा खास रहे और इन चीज़ों ने सही मायने में फैंस का दिल जीता। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के आखिरी एपिसोड के 10 सबसे जबरदस्त और खास एपिसोड्स के बारे में बात करने वाले हैं।
WWE SmackDown के 10 सबसे शानदार मोमेंट्स
- प्रिटी डेडली और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच मैच देखने को मिला था। इसी बीच मोंटेज़ फोर्ड ने किट विल्सन की पोशाक निकाली और खुद पहन ली। फैंस का इसपर रिएक्शन शानदार था।
- बैकस्टेज रिज हॉलैंड, सोलो सिकोआ के सामने आ गए थे। इसी वजह से गुस्से में ब्लडलाइन के सदस्य ने हॉलैंड पर समोअन स्पाइक लगा दिया था।
- प्रिटी डेडली ने रोप्स और पोशाक का सहारा लेकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को टैग टीम मैच में हराया।
- SmackDown की शुरुआत में द उसोज़ को एंट्री करने पर फैंस की ओर से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। हर कोई उनके नाम की चैंट्स लगा रहा था।
- रे मिस्टीरियो और एलए नाइट के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच में नाइट ने रे पर BFT मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।
- रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने मिलकर WWE और NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच में आईला डौन और एल्बा फायर को टैपआउट करने पर मजबूर किया और जीत हासिल की।
- शार्लेट फ्लेयर ने एक सिंगल्स मैच में लेसी एवंस पर बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद WWE विमेंस चैंपियन ओस्का ने आकर फ्लेयर पर जबरदस्त अटैक किया था।
- विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच के बाद रिंगसाइड पर मौजूद राकेल रॉड्रिगेज़ बैकस्टेज जाने लगीं। रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने उन्हें रोका। राकेल ने बताया कि वो विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रीमैच चाहती हैं। लिव मॉर्गन की चौंकाने वाली वापसी हुई और उन्होंने राकेल के साथ मिलकर चैंपियंस को कंफ्रंट किया।
- शेमस और सोलो सिकोआ के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में सोलो ने रिंगसाइड पर शेमस की हालत खराब की और उन्हें बैरिकेड पर हिप अटैक द्वारा धराशाई किया।
- द उसोज़ ने आकर अपने छोटे भाई सोलो सिकोआ की हालत खराब की और उनपर जबरदस्त सुपरकिक लगाई। फैंस का पूरा सपोर्ट उसोज़ के साथ नज़र आ रहा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।