WWE का कनाडा में होने वाला शो हमेशा से रोमांचक रहा है। दर्शक हमेशा से उत्साहित रहते है और हमे ढेर सारा रिंग एक्शन देखने मिलता है। इस हफ्ते के रॉ में भी दर्शकों के बीच ऐसा ही उत्साह देखने मिला। दर्शकों ने पूरे शो में जमकर समर्थन किया और जोरदार प्रतिक्रिया दी।
लेकिन इन सब के बावजूद शो में कुछ ऐसे लम्हें भी थे जो शो के स्तर के मुताबिक नहीं रहें। यहां पर हम इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर चर्चा करेंगे।
#1 अच्छी बात: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज मैच
सैथ रॉलिंस और केविन ओवंस ने कनाडा में हुए इस शो में चार चांद लगा दिये। इस मैच में रैसलिंग के साथ साथ दोनों रैसलर्स ने माइक वर्क और स्टोरीलाइन को लेकर बेहतरीन काम किया। केविन ओवंस को जहां दर्शकों ने शुरू में जोरदार समर्थन दिया तो वहीं बाद में उन्हें बू भी किया। उनका सैगमेंट देखने लायक था।
उसके बाद रिंग में दोनों स्टार्स के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने मिला। बीच मे ऐसा लगा कि अपने होम क्राउड के सामने केविन ओवंस IC चैंपियन बन जाएंगे लेकिन अंत मे रॉलिंस ने अपना खिताब रिटेन किया।
#1 बुरी बात: कर्ट एंगल की गैरमौजूदगी
कर्ट एंगल की एंट्री म्यूजिक बजते ही रॉ की धमाकेदार शुरुआत होती है। दर्शक उनकी बातें सुनते थे चाहे वो उसमें गलती ही क्यों न करें। भले ही ये एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन की शुरुआत हो लेकिन अभी उनकी दर्शकों में पकड़ नहीं है। शो में उनकी अहमियत दिखाई नहीं दी।
कॉर्बिन की जगह ये काम स्टेफ़नी मैकमैहन भी बड़ी आसानी से कर सकती थी। कॉर्बिन को इसमें सुधार लाने की ज़रूरत है।
#2 अच्छी बात: केविन ओवंस का इस्तीफा
सबसे अच्छी स्टोरी वो होती है जिसमें दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाएं। ओवंस का इस्तीफ़ा देना इस ओर पहला कदम हो सकता है और इसकी मदद से वो अपने फीके पड़े किरदार को वापस जगा सकते हैं। इसकी स्टोरी सही में दिलचस्प थी जब ओवंस ने कहा कि रॉ उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा तो स्टोरी रोमांचक बन गयी।
उम्मीद करते हैं कि कंपनी ओवंस के साथ ज़िगलर जैसा काम ना करें। केविन ओवंस अच्छी स्टोरी लाइन के हकदार हैं और उन्हें वो मिलनी चाहिए।
#2 बुरी बात: शो के अंत मे कैश इन करने की स्थिति
मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे कभी भी कैश इन किया जा सकता है। इसलिए इसे लेकर ड्रामा हमेशा बना रहता है और दर्शक शो से जुड़े रहते हैं। इस वजह से शो में अब आगे क्या होगा वो देखना मजेदार होता है।
वैसे देखा जाए तो रोमन रेंस के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच के बाद स्ट्रोमैन का ब्रीफ़केस कैश इन करने की खबर दर्शकों को ज्यादा हैरान करने वाली दिखाई नहीं दे रही। अगर स्ट्रोमैन इसे तब कैश इन करें जब किसी को इसके होने की उम्मीद न हो तो मजा आएगा।
#3 अच्छी बात: ट्रिश स्ट्रेटस की वापसी
इलायस जहां टोरोंटो शहर की बुराई कर रहे थे तो वहां से एक रहने वाले सदस्य को ये बात पसन्द नहीं आई। अपने लोकल हीरो को एक बार फिर WWE में वापस लौटते देख सब बेहद खुश हुए। दोनों के बीच जुबानी जंग कमाल की थी।
ट्रिश स्ट्रेटस को देख के लगा कि अभी भी उनमें वो बात है जो दर्शकों को उनके मैच की ओर आकर्षित कर सकती है। एवोल्यूशन को लेकर वो बेहद उत्साहित दिखाई दी।
#3 बुरी बात: एलिसा फॉक्स
एलिसा फॉक्स रिंग में कुछ ज्यादा अच्छी नहीं हैं। नटालिया ने उन्हें अच्छा दिखाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वो इसमें असफल रही। फॉक्स इस मैच में कंफ्यूज दिखाई दी। बाकी महिला रैसलर्स से वो काफी पीछे हैं। मिकी जेम्स को वापस एक्शन में वापसी करते देख खुशी हुई।
#4 अच्छी और बुरी बात: शॉन माइकल्स की वापसी
शॉन माइकल्स दोबारा कभी रैसलिंग नहीं करेंगे। ऐसा वो खुद कई मौकों पर कह चुके हैं। इस वजह से अगले हफ्ते उनकी वापसी को लेकर असमंजस बना हुआ है। लेकिन दर्शक रिंग में एक बार फिर स्वीट चीन म्यूजिक देखना पसंद करेंगे। हो सकता है कि वो किसी युवा स्टार को पुश दें।
लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी