WWE RAW, 27 अगस्त 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें

#1 बुरी बात: कर्ट एंगल की गैरमौजूदगी

कर्ट एंगल की एंट्री म्यूजिक बजते ही रॉ की धमाकेदार शुरुआत होती है। दर्शक उनकी बातें सुनते थे चाहे वो उसमें गलती ही क्यों न करें। भले ही ये एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन की शुरुआत हो लेकिन अभी उनकी दर्शकों में पकड़ नहीं है। शो में उनकी अहमियत दिखाई नहीं दी।

कॉर्बिन की जगह ये काम स्टेफ़नी मैकमैहन भी बड़ी आसानी से कर सकती थी। कॉर्बिन को इसमें सुधार लाने की ज़रूरत है।