#1 बुरी बात: डराने की जगह मज़ाक बनाया
ब्लजिन ब्रदर्स के प्रोमो के साथ WWE ने इस हफ्ते एक साहसी कदम उठाया लेकिन सच कहें तो उनका डरावना रूप बिल्कुल भी डरावना नहीं था। इसमें एक्शन फिगर्स ने भी उनकी कोई मदद नहीं कि।
ब्रे वायट की तरह हार्पर और रोवन में वो एक्टिंग स्किल्स नहीं है। इसमें उनका योगदान अच्छा था लेकिन बस ये प्रोमो कारगर नहीं हुआ।
Edited by Staff Editor