#2 अच्छी बात: शार्लेट वापस अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं
शार्लेट का सामना पेटन रॉयस और इस मैच में बिल्ली के के दखल के बावजूद भी फ्लेयर ने जीत दर्ज की। इससे उन्होंने मनी इन द बैंक लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब वो वापस अपना ख़िताब जीत सकती हैं।
शार्लेट फ्लेयर ने रैसलमेनिया 34 पर असुका की स्ट्रीक तोड़ी और फिर स्मैकडाउन पर कार्मेला ने उनपर अपना ब्रीफ़केस कैश इन कर दिया और फिर बैकलैश पर शार्लेट वापस ख़िताब जीतने में असर्मथ रही। MITB में शार्लेट फ्लेयर के जुड़ने से शो में स्टार पावर जुड़ा हाई।
Edited by Staff Editor