#3 बुरी बात: बेकार गया स्वॉनटॉन बॉम्ब
शो के शुरू में द मिज़ और जैफ हार्डी के बीच एक शानदार मैच देखने मिला। हार्डी ने द मिज़ को ट्विस्ट ऑफ फेट और स्वॉनटॉन बॉम्ब दिया। लेकिन इसके बावजूद द मिज़ ने हार्डी को रोल करते हुए पिन कर दिया।
जिस तरह रॉलिंस के "स्कल क्रशिंग फिनाले" पर किक आउट करना बुरा है उसी तरह इस हफ्ते द मिज़ ने स्वॉनटॉन बॉम्बको कमज़ोर साबित कर दिया।
Edited by Staff Editor