#4 अच्छी और बुरी बात: रूसेव की जीत
ऐसा लगा मनी इन द बैंक क्वालीफ़ायर मैच डेनियल ब्रायन के पक्ष में है। लेकिन फिर इसे रुसेव ने जीत लिया। शुरूआत में डेनियल ब्रायन की हार सही विकल्प नहीं है लेकिन उसके साथ ही रूसेव की जीत बेहद खास रही।
यहां पर रुसेव की जीत, ब्रायन के जीत से ज्यादा जरूरी थी। लैडर मैच में अब रुसेव शामिल होंगे।क्या पता मनी इन द बैंक में ब्रायन वापस बिग कैस से भिड़ें।
लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor