#7 सैथ रॉलिन्स
सैथ का 2016 उतना अच्छा नहीं गुज़रा पर 2017 की शुरुआत ही उन्होंने अपने मेंटर ट्रिपल एच को एक चुनौती देकर की थी। इसके बाद तो धमाल हुआ क्योंकि उन्होंने ना सिर्फ रैसलमेनिया पर हमें एक बेहद बेहतरीन मैच दिया, बल्कि इस बार शील्ड को जोड़ने में और उसको सबके बीच पहुँचाने में उनका एक बहुत बड़ा हाथ था। इस साल उनके मैचेज़ भी धमाल ही रहे।
Edited by Staff Editor