#5 एलेक्सा ब्लिस
इस लिस्ट की दूसरी महिला प्रतियोगी है एलेक्सा ब्लिस, जिन्होंने साल की शुरुआत स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन के तौर पर की थी, और अब वो रॉ पर भी चैंपियन हैं। एक दौर वो था जब उन्हें NXT पर कोई भी पसन्द नहीं करता था, पर अपने काम से उन्होंने सबके दिल में जगह बनाई है। इस समय तो वो हर एक चुनौती से लड़ रही हैं, पर क्या वो असुका के लिए तैयार हैं?
Edited by Staff Editor