#3 एजे स्टाइल्स
हील हो या बेबीफेस, स्टाइल्स ने हमेशा ही फैंस का समर्थन पाया है, और इसके साथ ही अगर ये ध्यान दें कि जितना अच्छा 2016 गया था, शायद उतना अच्छा ये साल उनके लिए नहीं रहा है। इसके बावजूद उन्होंने जिंदर महल से टाइटल जीता जिसे वो आने वाले लंबे समय तक अपने पास रखेंगे, और उनके हर मैच में हमें उनका प्रदर्शन सराहनीय ही मिला है।
Edited by Staff Editor