#2 ब्रॉक लैसनर
2016 ब्रॉक के लिए अच्छा नहीं रहा था, और लोग उनके बीस्ट होने पर भी सवाल कर रहे थे, पर गोल्डबर्ग संग इस साल हुए उनके फ़्यूड की वजह से उनमें एक जबरदस्त ऊर्जा आई, और रिंग में उनका प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इस साल उनका स्टाइल्स संग हुआ मैच एक बेहद उम्दा मैच था जिसको सबने पसन्द किया।
Edited by Staff Editor