#8 ऐज बनाम क्रिस बेन्वा (बैकलैश 2005)
रैसलमेनिया 21 पर इनके बीच हुई फिउड इतना ज़बरदस्त थी कि इसे अगले कई पे-पर-व्यूज़ तक ले जाया गया। इस समय बेन्वा के हाथ पर ऐज ने कई बार वार किया, जिसकी वजह से एरिक बिशॉफ ने इनके बीच बैकलैश 2005 पर एक मैच निर्धारित किया जो कि एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच था। ये मैच रिंग के अंदर और बाहर हुआ। ऐज की काफी पिटाई हुई, लेकिन आखिरकार 2 स्पीयर्स और सर पर ईंट के वार के साथ ऐज इस मैच को जीत गए।
Edited by Staff Editor