#7 ट्रिपल एच बनाम रैंडी ऑर्टन- WWE टाइटल (नो मर्सी 2007)
2007-08 के दौरान इन दो रैसलर्स के बीच हुआ मैच इनके 2007-2010 वाली फिउड का बड़ा हिस्सा था। इन दोनों ने इस इवेंट पर कई मैच लड़े थे, और इस मैच के समय तक ट्रिपल एच तीसरा और रैंडी ऑर्टन दूसरा मैच लड़ रहे थे। इसके बाद इन दोनों ने एक ज़बरदस्त फिउड की जिसमें अनाउंस टेबल, स्टील स्टेप्स और चेयर शामिल थे। आखिरकार अनाउंस टेबल पर एक आरकेओ के साथ ही ये मैच खत्म हुआ और टाइटल रेन भी।
Edited by Staff Editor