#5 अंडरटेकर बनाम बतिस्ता - वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल (बैकलैश 2007)
2007 के इस मैच ने इन दोनों रैसलर्स को काफी फायदा पहुंचाया, क्योंकि इसकी वजह से 2006 में एकदम शिथिल चल रहे टेकर ने खुद को साबित किया तो वहीं बतिस्ता ने इस बात को साबित किया कि वो किसी के भी साथ एक अच्छा मैच लड़ सकते हैं। रिंग के बाहर आते ही अंडरटेकर ने बतिस्ता को एक स्टील स्टेप शॉट दिया और फिर अनाउंस टेबल पर लेग ड्रॉप दिया। उसके बाद ये स्टेज पर गए जहां इनके बीच ये मैच नो कॉन्टेस्ट के रूप में समाप्त हुआ।
Edited by Staff Editor