#4 डीन एम्ब्रोज़ बनाम कैविन ओवंस - इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल (रॉयल रंबल 2016)
अब एक ज़बरदस्त हील और लूनाटिक फ्रिंज के बीच हुए मैच से आप और क्या उम्मीद करेंगे? इन दोनों के बीच टीएलसी पर हुआ मैच धमाल था, लेकिन इस मैच ने तो अद्भुत शब्द की पराकाष्ठा बढ़ा दी। चेयर्स और स्टील स्टेप्स के साथ-साथ टेबल्स का भी प्रयोग इस मैच के दौरान काफी बार हुआ। ओवंस ने एक मूनसॉल्ट लगानी चाही लेकिन एम्ब्रोज़ की जगह वो खुद इसका शिकार बने जिसकी वजह से एम्ब्रोज़ टाइटल रिटेन कर गए।
Edited by Staff Editor