#3 जॉन सीना बनाम उमागा - WWE टाइटल (रॉयल रंबल 2007)
इस मैच के शुरू होने से पहले जिस तरह उमागा ने सीना के स्प्लीन को चोटिल कर दिया था, उससे इनके बीच होने वाले मैच को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ गई थी। इस मैच के दौरान अन्य सारे लास्ट मैन स्टैंडिंग मैचेज की तरह स्टील स्टेप्स, रिंग, चेयर्स और टेबल्स का ज़बरदस्त इस्तेमाल हुआ। आखिरकार सीना ने उमागा के गले में रिंग पोस्ट या रिंग वायर लगाकर उनकी स्पीड को कम किया जिसकी वजह से वो काउंट का जवाब नहीं दे सके और सीना ये मैच जीत गए।
Edited by Staff Editor