#9 द उसोज़ बनाम एम्ब्रोज़ और रॉलिंस
इस मैच को हम सब सर्वाइवर सीरीज पर देखने वाले थे लेकिन तभी रॉ पर टैग टीम टाइटल्स शील्ड से द बार के पास चले गए, जिसकी वजह से ये मैच होते होते रह गया। अब जब द बार ने इन दोनों टीम्स संग फाइट कर ली है तो ये ज़रूरी है कि ये सपने सरीखा मैच भी हो जाए। इस समय की खबरों के आधार पर शील्ड मेनिया से पहले बिखरने वाली है लेकिन हमारा मानना है कि इन्हें साथ रखने में ही भलाई है, साथ ही अच्छे मैचेज़ की उम्मीद भी।
Edited by Staff Editor