इस गिमिक को दोबारा से जागृत करने का श्रेय यदि ब्रे को मिल सकता है तो ये बात भी गौर करने वाली है कि ये दो ज़बरदस्त प्रोमो कटर्स अगर एक साथ एक रिंग में होंगे और अगर उनकी वजह से एक जबरदस्त मैच हुआ तो कितना धमाल होगा। यहां देखने वाली बात ये है कि इस गिमिक को एकाएक ना बनाया जाए बल्कि बदलते समय के साथ ये आगे बढ़े तो ज़्यादा अच्छा होगा क्योंकि रैसलमेनिया में अभी वक़्त है।
Edited by Staff Editor