#7 ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस
आप चाहे कितना भी गुस्सा करें या आपको ये मैच बेमानी लगे, लेकिन इस मैच के अंदर जो क्षमता है उसपर भी ध्यान दीजिए। एक तरफ हैं रोमन रेंस जिन्होंने रैसलमेनिया 31 पर ब्रॉक के हाथों एक मैच हारकर इस लड़ाई को ज़िंदा रखा क्योंकि ये रोमन के करियर का सबसे न्यूनतम स्तर था। इस समय जब ब्रॉक ने कई रैसलर्स संग लड़ाई लड़ रखी है तो उन्हें एक मैच में हराना और उनसे वो WWE टाइटल जीतना पिछले रैसलमेनिया हर हुई हार की खटास कम कर देगा।
Edited by Staff Editor