#6 बेली बनाम साशा बैंक्स
Ad
अगर NXT टेकओवर ब्रुकलिन इनके सामर्थ्य की एक झलक थी तो आप अंदाजा लगाइए कि पिछले ढाई सालों में इनमें कितना सुधार आया होगा और अगर इन्होंने उस शो में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था तो रैसलमेनिया पर तो ये धमाल ही मचा देंगी। इन दोनों ने रॉ पर कई मैच लड़े हैं, लेकिन साप्ताहिक शो और एक शोज के शाहतार में फर्क होता है। अगर इन दोनों ने कुछ ऐसा परफॉर्म कर दिया जिसकी वजह से फैंस हतप्रभ रह जाएंगे तो ये इस शो और इनकी क्षमता की जीत होगी। इसके लिए साशा को हील बनना होगा, और इसकी उम्मीद हम सब पूरे साल से कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor