WWE ने पिछले कुछ दशकों में फैंस को कई यादगार मोमेंट्स दिए हैं। चाहे वह स्टोन कोल्ड का ट्रक चलाते हुए रिंग में आना हो और रॉक और विंस मैकमैहन पर बियर की बारिश करना हो या 80 के दशक में जिमी सुपरफ्लाई स्नूका का केज के ऊपर से जम्प लगाना हो। WWE में चौकाने वाले मोमेंट्स की कभी कोई कमी नहीं रही है। आज हम नज़र डालेंगे WWE के टॉप-10 चौंकाने वाले मोमेंट्स और उनके पीछे की कहानियों पर...
#10 नेक्सस का डेब्यू
नेक्सस का डेब्यू और इसका एक्सेक्यूशन WWE के पोस्ट एटीट्यूड एरा के बाद की सबसे बड़ी अचीवमेंट थी। वेड बैरेट के नेतृत्व में नेक्सस के सात मेंबर्स रिंग में आये थे और सीधा जॉन सीना को अपना निशाना बनाया था। सीना की धुनाई के बाद नेक्सस ने रिंग साइड के आसपास की हर चीज़ को तहस-नहस कर दिया था। सभी दर्शक चौंक गए थे और नेक्सस ने फिर अन्नोउंस टेबल में भी तोड़-फोड़ शुरू कर दी।
#9 विंस की लिमो में धमाका होना
WWE में सबसे हैरान करने वाल मोमेंट तब आया था जब विंस मैकमैहन अपनी लिमो में घुसे थे और उनकी कार तुरंत फट गई। मिस्टर मैकमैहन के कैरेक्टर को टीवी से हटा दिया गया था और अमेरिकन शो सोप्रानो के फिनाले जैसा उन्हें सेंड ऑफ दिया गया था। जैसे ही विंस एरीना छोड़े और अपनी लिमो में घुसे। उसी समय धमाका हुआ और रॉ ऑफ एयर हो गया। इस स्टोरीलाइन को क्रिस बेन्वा की रियल लाइफ ट्रेजेडी के बाद विंस के पब्लिक स्टेटमेंट के बाद चलाया गया था।
#8 पिलमैन के पास बंदूक
रॉ के इतिहास के सबसे क्रेजी मोमेंट में से एक तब आया था जब ब्रायन पिलमैन और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच एक विवादस्पद सेगमेंट आया। 1996 में पिलमैन को WWE ने उनके दोस्त स्टोन कोल्ड के साथ लाने के लिए साइन किया था। पिलमैन ने लेकिन ब्रेट हार्ट का पक्ष लेना शुरू कर दिया जिससे स्टोन कोल्ड ने उनपर अटैक किया। पिलमैन फिर अटैक के बाद अपने घर में थे और ऑस्टिन आ गए, पिलमैन ने उनपर बंदूक तानी और फिर कुछ समय बाद ऑस्टिन को घर के बाहर खदेड़ते दिखाया गया।
#7 ऐज ने जैफ हार्डी को दिया 15 फ़ीट से स्पीयर
द डडली बॉयज़, द हार्डी बॉयज़ और ऐज और क्रिस्चन के बीच WWE टैग टीम डिवीज़न का सबसे बेहतरीन मैच खेला गया था। टेबल्स, चेयर और लैडर का कॉन्सेप्ट इन तीन टीमों से आया था और रैसलमेनिया 17 में हुए TLC मैच में तीनो टीमों ने कमाल कर दिया। इस मैच का सबसे यादगार मोमेंट तब आया जब जैफ हार्डी लैडर पर चढ़े और टैग टीम टाइटल निकालने की कोशिश की लेकिन बबा रे ने लैडर हटा दिया और हार्डी लटक गए। ऐज दूसरे लैडर पर चढ़े और वहीं से कूदकर जैफ को स्पीयर दिया।
#6 WWE ने WCW को खरीदा
WCW के साथ रेटिंग की लम्बी बैटल के बाद विंस मैकमैहन ने आखिरकार अपनी राइवल कंपनी को खरीद लिया और रैसलिंग पर अपना कब्ज़ा कर लिया। मंडे नाइट वार्स की आखिरी रात 26 मार्च 2001 में हुई थी और इसमें रैसलमेनिया 17 का बिल्ड अप किया गया था। मिस्टर मैकमैहन ने नाइट्रो में कहा कि उन्हें कंपनी के भविष्य के बारे में कुछ बताना है और WCW के टैलेंट्स को फायर करते गए। शेन मैकमैहन फिर नाइट्रो में नज़र आए और अपने पिता के पीठ पीछे WCW को खरीद लिया।
#5 रैंडी सैवेज को कोबरा ने काटा
1991 में जेक द स्नेक रॉबर्ट्स ने अपने पालतू पाइथन डेमियन की मौत के बाद डार्क पाथ पर जाना शुरू कर दिया। अंडरटेकर के साथ अल्टीमेट वारियर के खिलाफ फिउड में टीम अप होने के बाद उनकी नज़र रैंडी सैवेज पर पड़ी। रॉबर्ट्स ने सैवेज को रिंग में लाकर उन्हें रोप से बांध दिया और एक किंग कोबरा को अपने बैग से निकला और रैंडी के हाथ में कटवा दिया। थोड़े ही देर बाद पैरामेडिक्स की टीम आई और रैंडी को ले गई।
#4 हल्क होगन ने आंद्रे द जायंट से टाइटल हारा
होगन से WWE चैंपियनशिप खरीदने से चूकने के बाद मिलियन डॉलर मैन टेड डीबियासी ने आंद्रे द जायंट को उनके लिए टाइटल जीतने को कहा। डीबियासी ने इसके लिए रेफरी के जुड़वा भाई को खरीद लिया। रेफरी के जुड़वा भाई ने होगन के शोल्डर अप होने के बावजूद तीन काउंट कर दिया और उन्हें अपनी WWE चैंपियनशिप हारनी पड़ी।
#3 पाइपर ने नारियल से स्नूका पर किया वार
जिमी सुपरफ्लाई स्नूका को पाइपर पिट सेगमेंट में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया और पाइपर ने उनकी इंस्लट करना शुरु कर दी और नस्लीय टिप्पणी की। पाइपर ने फिर एक नारियल से स्नूका पर वार किया। स्नूका गिर पड़े और पाइपर का पूरा सेट क्रैश हो गया। पाइपर ने फिर स्नूका के चेहरे पर केला से मारा और उन्हें सुपरफ्लाई दिया। पाइपर ने फिर स्नूका के चेहरे पर थूका और चले गए।
#2 मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब
रैसलिंग की दुनिया में मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब से फेमस शायद ही कोई इंसीडेंट हो। ये सर्वाइवर सीरीज 1997 के दौरान हुआ था। जब शॉन माइकल्स ने WWF चैंपियन ब्रैट हार्ट को उन्ही के सबमिशन में लॉक कर लिया था। ब्रैट हार्ट ने टैप आउट नहीं किया। लेकिन रैफरी ने विंस मैकमैहन के इशारे पर बैल बजा दी। इससे पहले बतौर WWF बॉस विंस मैकमैहन को टीवी पर ज्यादा पहचान नहीं मिली। उसके बाद ईगो से भरे हुए विंस मैकमैहन न जन्म लिया। जो आज तक चला आ रहा है।
#1 अंडरटेकर VS मैन काइंड - हैल इन ए सेल
मैनकाइंड और अंडरटेकर के बीच के हैल इन ए सेल मैच प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे यादगार लम्हों में से हैं। मिक फॉली ने कई बार इन मुकाबलों में अपनी जान से खिलवाड़ किया है। अंडरटेकर ने उन्हें सेल के ऊपर से सीधा अनाउंस टेबल में फेंका। मिक को रिस्क टेकर कहा जाता था, लेकिन उन्होंने हैल इन ए सेल मैच में रिस्क टेकिंग को अलग लेवल पर ले गए जब उन्होंने अंडरटेकर को खुद को सेल के ऊपर से स्पेनिश अनाउंस टेबल में फेंकने को अलाउ किया। इसके बाद अंडरटेकर ने उन्हें सेल के ऊपर से चोकस्लैम भी मारा, जिससे सेल टूट गया और मिक सीधा रिंग में आ गिरे। लेखक: शॉन फेरल, अनुवादक: मनु मिश्रा