#2 मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब
रैसलिंग की दुनिया में मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब से फेमस शायद ही कोई इंसीडेंट हो। ये सर्वाइवर सीरीज 1997 के दौरान हुआ था। जब शॉन माइकल्स ने WWF चैंपियन ब्रैट हार्ट को उन्ही के सबमिशन में लॉक कर लिया था। ब्रैट हार्ट ने टैप आउट नहीं किया। लेकिन रैफरी ने विंस मैकमैहन के इशारे पर बैल बजा दी। इससे पहले बतौर WWF बॉस विंस मैकमैहन को टीवी पर ज्यादा पहचान नहीं मिली। उसके बाद ईगो से भरे हुए विंस मैकमैहन न जन्म लिया। जो आज तक चला आ रहा है।
Edited by Staff Editor