एक फाइट के लिए ज़रूरी होता है एक हीरो, एक विलन और एक अच्छी कहानी। ये बात सच है कि शॉन माइकल्स वो नहीं होते जो वो आज हैं अगर मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब की कहानी नहीं होती या फिर स्टोन कोल्ड वो नहीं होते जो वो आज हैं अगर उन्होंने कभी विंस मैकमैहन को स्टनर नहीं दिया होता। आज हम उन 10 कहानियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने रैसलर्स की जिंदगी में अहम भूमिका निभाई:
10. उसोज़ बनाम न्यू डे
इन दोनों टीमों ने ये साबित किया कि आज भी टैग टीम रैसलिंग कमाल कर सकती है। 2015 के रैसलमेनिया में इनके बीच फिउड शुरू हुआ जहां फेटल फोर वे में टैग टीम टाइटल्स के लिए लड़ते हुए जे उसो, न्यू डे के हाथों चोटिल हो गए। इसके बाद इनके बीच मैच TLC में हुआ जहां लूचा ड्रैगन्स भी इनके साथ थे। 2017 के सुपरस्टार शेकअप में न्यू डे स्मैकडाउन आ गई जहां इन दोनों टीम्स ने जबरदस्त मैच लड़े। इनके बीच हैल इन ए सैल वाला मैच ज़बरदस्त था। इन दोनों टीमों का मकसद था, सबसे अच्छी टैग टीम कहलाना और ये उसमें कामयाब रहे।
9. ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस
2015 में जब इनके बीच फिउड शुरू हुआ था तो लोग इसमें काफी ध्यान दे रहे थे। उस समय जब रेंस रैसलमेनिया में लैसनर को हराने वाले थे तभी हमने देखा कि रॉलिंस आ गए और हमें इस फिउड का अंत नहीं दिखा। 2018 आते आते फैंस इस बात को लेकर बोर हो गए कि लैसनर को रेंस तीन साल से नहीं हरा पा रहे हैं। वो इस बात से भी बोर हो गए हैं कि रेंस को अब भी बेबीफेस क्यों बना रखा है, उन्हें हील क्यों नहीं कर देते। वैसे ये बात तो ठीक है कि शायद हील बनकर ये फैंस के पसंदीदा बन जाएं।
8. एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना
2016 में जब स्टाइल्स बनाम सीना हुआ तो ये काफी अच्छा था क्योंकि सीना WWE में तो स्टाइल्स इंडिपेंडेंट सर्किट के सबसे बेस्ट रैसलर थे। इनके बीच मनी इन द बैंक में हुआ मैच स्टाइल्स ने अपने दोस्तों कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ की मदद से जीता, जबकि समरस्लैम में मैच स्टाइल्स ने स्पष्ट रूप से जीता। इसकी वजह से वो काफी प्रसिद्ध हुए, और फिर उन्होंने WWE टाइटल जीता, जिसे वो 2017 के रॉयल रंबल में हार बैठे। इसकी वजह से उन्हें काफी नाम मिला और वो फैंस के पसंदीदा बन गए।
7. केविन ओवंस बनाम सैमी जेन
दोस्त बन गए दुश्मन वाला कॉन्सेप्ट काफी पुराना है और इसे हमने ट्रिपल एच बनाम शॉन माइकल्स वाली कहानी में देखा है। 2013 में सैमी जेन ने NXT जॉइन किया और 1 साल बाद NXT चैंपियन बन गए। उसी दिन केविन ओवंस ने एंट्री की और जब ये लगा कि शो खत्म हो गया, तभी उन्होंने अपने उस दोस्त पर वार कर दिया जिसके साथ उन्होंने करियर की शुरुआत की थी और सफलता भी पाई थी। 2 महीने बाद इन्होंने जेन को चोटिल कर NXT चैंपियनशिप जीती। इनके बीच मैच रॉयल रंबल 2016 में हुआ था और आखिरी मैच बैटलग्राउंड 2016 में हुआ था जिसको जेन ने जीता।
6. ट्रिपल एच बनाम द अंडरटेकर
2011 में जब अंडरटेकर आए तो लोग ये जानना चाहते थे कि रैसलमेनिया 27 में वो क्या करने वाले हैं, और उसी समय ट्रिपल एच का म्यूज़िक बजा, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि क्या होने वाला है। इनके बीच रैसलमेनिया में मैच कमाल था, लेकिन ट्रिपल एच, अंडरटेकर को नहीं हरा सके। एक साल बाद ये मैच फिर हुआ जिसमें शॉन माइकल्स स्पेशल रैफरी थे, तब भी अंडरटेकर विजेता रहे। इस मैच का अंत इन तीनों रैसलर्स के बीच एक ग्रुप हग से हुआ। ये काफी भावुक पल था।
5. डेनियल ब्रायन बनाम ट्रिपल एच
2013 में ब्रायन सबसे बड़े बेबीफेस थे। उस समय समरस्लैम में इन्होंने जॉन सीना को WWE टाइटल के लिए हराया लेकिन ट्रिपल एच की मदद से रैंडी ऑर्टन ने उसी समय कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कर लिया। उसके बाद वो लगातार डेनियल के मौके रोकते रहे और यहां तक कि उन्होंने रॉयल रंबल में भी उन्हें नहीं जाने दिया। उसके बाद ब्रायन ने रॉ का एपिसोड हाइजैक कर लिया और ये मांग रखी कि वो रैसलमेनिया में ट्रिपल एच से लड़ना चाहेंगे, जो बाद में WWE चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग मैच बन गया। रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन ने एक रात में पहले ट्रिपल एच, और फिर चैंपियनशिप मैच में बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती।
4. डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिंस
2014 में सैथ रॉलिंस के हाथों धोखा पाने वाले डीन ने सैथ रॉलिंस की मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन की हर कोशिश नाकाम कर दी। पहली बार इनके बीच मैच हैल इन ए सैल में हो रहा मैच ब्रे वायट की मदद से रॉलिंस ने जीता। 2015 में जब रॉलिंस ने WWE टाइटल जीता तो उसके बाद मनी इन द बैंक में हुआ मैच भी रॉलिंस ने जीता। एक साल बाद कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके एम्ब्रोज़ पहली बार चैंपियन बने।
3. टॉमैसो सिएम्पा बनाम जॉनी गार्गानो
NXT टेकओवर: शिकागो में शुरू हुए इस फिउड को कभी खत्म नहीं होना चाहिए। ये दोनों रैसलर्स कमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से इनके बीच मैच को काफी पसंद किया जाता है। शिकागो में टैग टाइटल्स नहीं जीत पाने की वजह से सिएम्पा ने गार्गानो पर वार कर दिया। उसके बाद जब एंड्राडे सिएन अल्मास से गार्गानो NXT टाइटल के लिए लड़ने गए तो मैच के बाद सिएम्पा ने उनपर फिर से वार कर दिया। NXT टेकओवर: न्यू ओरलिंस में इनके बीच हुआ मैच भले ही गार्गानो ने जीता लेकिन उसके बावजूद सिएम्पा इनपर वार करते रहे। उसके बाद NXT टेकओवर: शिकागो II में गार्गानो, सिएम्पा से हार गए। ये फिउड अब भी चल रहा है और काफी अच्छा है।
2. अंडरटेकर बनाम ब्रॉक लैसनर
लैसनर ने सबको 2014 में तब चौंका दिया था जब उन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया में हरा दिया था। उसके बाद समरस्लैम में वो जॉन सीना से WWE टाइटल जीत गए और अगले साल वो रैसलमेनिया में उसे हार गए। सैथ रॉलिन्स के साथ बैटलग्राउंड 2015 वाले मैच के दौरान टेकर ने वापसी की, और समरस्लैम में एक कॉन्ट्रोवर्शियल तरीके से मैच जीता। हैल इन ए सैल में उस साल ये कहानी खत्म हुई।
1. सीएम पंक बनाम जॉन सीना
2011 में पंक का वो पाइपबॉम्ब प्रोमो लोगों को काफी पसंद आया जिसमें उन्होंने ये बताया कि कैसे कम्पनी सीना सरीखे लोगों को बढ़ावा देती है जबकि उनके जैसे रैसलर्स को बढ़ावा मिलना चाहिए। इसके बाद मनी इन द बैंक में पंक ने सीना को हरा दिया और वो कम्पनी से चले गए। WWE ने सीना को दोबारा चैम्पियन बना दिया लेकिन समरस्लैम में पंक वापस आए जिसके बाद WWE चैंपियनशिप को एक करने के लिए मैच हुआ, जिसे पंक ने जीता। एक साल बाद जब पंक फैंस के खिलाफ हुए तब भी सीना उनके सामने थे और 2013 के रैसलमेनिया से पहले वाले रॉ में सीना ने पंक के खिलाफ़ क्वालिफाइंग मैच जीता। लेखक: रोहित रंजन; अनुवादक: अमित शुक्ला