1. सीएम पंक बनाम जॉन सीना
2011 में पंक का वो पाइपबॉम्ब प्रोमो लोगों को काफी पसंद आया जिसमें उन्होंने ये बताया कि कैसे कम्पनी सीना सरीखे लोगों को बढ़ावा देती है जबकि उनके जैसे रैसलर्स को बढ़ावा मिलना चाहिए। इसके बाद मनी इन द बैंक में पंक ने सीना को हरा दिया और वो कम्पनी से चले गए। WWE ने सीना को दोबारा चैम्पियन बना दिया लेकिन समरस्लैम में पंक वापस आए जिसके बाद WWE चैंपियनशिप को एक करने के लिए मैच हुआ, जिसे पंक ने जीता। एक साल बाद जब पंक फैंस के खिलाफ हुए तब भी सीना उनके सामने थे और 2013 के रैसलमेनिया से पहले वाले रॉ में सीना ने पंक के खिलाफ़ क्वालिफाइंग मैच जीता। लेखक: रोहित रंजन; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor