9. ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस
2015 में जब इनके बीच फिउड शुरू हुआ था तो लोग इसमें काफी ध्यान दे रहे थे। उस समय जब रेंस रैसलमेनिया में लैसनर को हराने वाले थे तभी हमने देखा कि रॉलिंस आ गए और हमें इस फिउड का अंत नहीं दिखा। 2018 आते आते फैंस इस बात को लेकर बोर हो गए कि लैसनर को रेंस तीन साल से नहीं हरा पा रहे हैं। वो इस बात से भी बोर हो गए हैं कि रेंस को अब भी बेबीफेस क्यों बना रखा है, उन्हें हील क्यों नहीं कर देते। वैसे ये बात तो ठीक है कि शायद हील बनकर ये फैंस के पसंदीदा बन जाएं।
Edited by Staff Editor