8. एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना
2016 में जब स्टाइल्स बनाम सीना हुआ तो ये काफी अच्छा था क्योंकि सीना WWE में तो स्टाइल्स इंडिपेंडेंट सर्किट के सबसे बेस्ट रैसलर थे। इनके बीच मनी इन द बैंक में हुआ मैच स्टाइल्स ने अपने दोस्तों कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज़ की मदद से जीता, जबकि समरस्लैम में मैच स्टाइल्स ने स्पष्ट रूप से जीता। इसकी वजह से वो काफी प्रसिद्ध हुए, और फिर उन्होंने WWE टाइटल जीता, जिसे वो 2017 के रॉयल रंबल में हार बैठे। इसकी वजह से उन्हें काफी नाम मिला और वो फैंस के पसंदीदा बन गए।
Edited by Staff Editor