7. केविन ओवंस बनाम सैमी जेन
दोस्त बन गए दुश्मन वाला कॉन्सेप्ट काफी पुराना है और इसे हमने ट्रिपल एच बनाम शॉन माइकल्स वाली कहानी में देखा है। 2013 में सैमी जेन ने NXT जॉइन किया और 1 साल बाद NXT चैंपियन बन गए। उसी दिन केविन ओवंस ने एंट्री की और जब ये लगा कि शो खत्म हो गया, तभी उन्होंने अपने उस दोस्त पर वार कर दिया जिसके साथ उन्होंने करियर की शुरुआत की थी और सफलता भी पाई थी। 2 महीने बाद इन्होंने जेन को चोटिल कर NXT चैंपियनशिप जीती। इनके बीच मैच रॉयल रंबल 2016 में हुआ था और आखिरी मैच बैटलग्राउंड 2016 में हुआ था जिसको जेन ने जीता।
Edited by Staff Editor