4. डीन एम्ब्रोज़ बनाम सैथ रॉलिंस
2014 में सैथ रॉलिंस के हाथों धोखा पाने वाले डीन ने सैथ रॉलिंस की मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन की हर कोशिश नाकाम कर दी। पहली बार इनके बीच मैच हैल इन ए सैल में हो रहा मैच ब्रे वायट की मदद से रॉलिंस ने जीता। 2015 में जब रॉलिंस ने WWE टाइटल जीता तो उसके बाद मनी इन द बैंक में हुआ मैच भी रॉलिंस ने जीता। एक साल बाद कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके एम्ब्रोज़ पहली बार चैंपियन बने।
Edited by Staff Editor