3. टॉमैसो सिएम्पा बनाम जॉनी गार्गानो
NXT टेकओवर: शिकागो में शुरू हुए इस फिउड को कभी खत्म नहीं होना चाहिए। ये दोनों रैसलर्स कमाल कर रहे हैं, जिसकी वजह से इनके बीच मैच को काफी पसंद किया जाता है। शिकागो में टैग टाइटल्स नहीं जीत पाने की वजह से सिएम्पा ने गार्गानो पर वार कर दिया। उसके बाद जब एंड्राडे सिएन अल्मास से गार्गानो NXT टाइटल के लिए लड़ने गए तो मैच के बाद सिएम्पा ने उनपर फिर से वार कर दिया। NXT टेकओवर: न्यू ओरलिंस में इनके बीच हुआ मैच भले ही गार्गानो ने जीता लेकिन उसके बावजूद सिएम्पा इनपर वार करते रहे। उसके बाद NXT टेकओवर: शिकागो II में गार्गानो, सिएम्पा से हार गए। ये फिउड अब भी चल रहा है और काफी अच्छा है।
Edited by Staff Editor