रॉयल रंबल मैच एक ऐसा मैच है जिसके बारे में लोगों को अगर कोई ज़्यादा उत्सुकता ना भी हो तो भी वो उसका इंतजार करते हैं। इसमें सरप्राइज़ एंट्री, नए रैसलर्स और लेजेंडस की वापसी, रैसलर्स के बीच स्टेयरडाउन जैसे कई अनोखे पल शामिल हैं। हम उन रैसलर्स को अमूमन नज़रंदाज़ कर देते हैं जो एकाएक आते हैं, पूरे मैच में अपनी छाप छोड़ते हैं और फिर उनको भी नज़रंदाज़ किया जाता हैं जिन्होंने या तो कई बेहतरीन मूव्स की होती हैं या वो एलिमिनेशन्स करते हैं। आज हम ऐसे ही 10 रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं:
10 रैंडी ऑर्टन - 2009
2009 में ये बात लगभग निश्चित थी कि वो ही इस रंबल के विजेता होंगे। इस बात को तब और बल मिला जब उनके द्वारा उस हफ्ते रॉ पर विंस मैकमैहन पर एक वार किया गया जिसके बाद उन्होंने रंबल जीत लिया। ये 48 मिनट से ज़्यादा समय तक इस मैच में रहे, हालांकि उनकी एंट्री 8वें नम्बर पर हुई थी, और इस बीच उन्होंने सिर्फ 3 ही लोगों को रिंग से बाहर किया। यहां बड़ी बात ये नहीं कि उन्होंने कितने एलिमिनेट किए, बड़ी बात ये थी कि उनके आखिरी एलीमिनेशन थे ट्रिपल एच। 9 विंस मैकमैहन - 1999 ये शायद बहुत लोगों कि लिस्ट में नहीं होगी, पर मेरे पास इसके अपने कारण हैं। पहला तो ये कि ये दूसरे नम्बर पर आए थे जबकि इनके चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पहले नम्बर पर थे। ये दोनों पूरे मैच में रहे, हालांकि ये पूरे समय रिंग में नहीं थे। एक समय पर कॉर्पोरेशन ने ऑस्टिन को अस्पताल भिजवा दिया, जबकि विंस कमेंट्री पर आ गए। उन्होंने 30 मिनट वहां अपनी सेवाएं दी, इससे पहले की ऑस्टिन उन्हें दोबारा रिंग में ले आए। रॉक की मदद से विंस ने ये मैच जीता जिसके बाद ऑस्टिन-मैकमैहन और ऑस्टिन-रॉक फ़्यूड शुरू हुआ। 8 क्रिस जैरिको - 2003 जैरिको के इस लगभग 39 मिनट तक चले मैच में उन्होंने 6 लोगों को बाहर किया, और अपना इस मैच में एंट्री नम्बर चुनने के लिए उन्होंने 4 मैन बैटल रॉयल जीता। उस समय उनका फ़्यूड शॉन माइकल्स के साथ शुरू ही हुआ था और उन्होंने पहले स्थान पर आना चाहा जबकि जैरिको दूसरे नंम्बर पर थे। उसके बाद इन्होंने तीसरे एंट्री से पहले ही शॉन को बाहर कर दिया, पर जल्द ही टेस्ट द्वारा एलिमिनेट कर दिए गए, जिसमें शॉन का एक बहुत बड़ा हाथ था। 7 शॉन माइकल्स - 1995 शॉन ने पहले नंबर पर जाकर दूसरे नंबर वाले ब्रिटिश बुलडॉग के साथ पूरे मैच में लड़ाई की, और यहीं हमें वो लाइन मिली,'शॉन का सिर्फ एक पैर ही ज़मीन पर आया ' इस मैच को WWE अपने सबसे अच्छे रॉयल रंबल मैच के तौर पर मानता होगा, पर चूंकि ये सिर्फ 38 मिनट से थोड़ा ज़्यादा चला इसलिए ये इस लिस्ट में यहां है, पर इस मैच के अद्भुत होने पर कोई संदेह नहीं है। 6 ट्रिपल एच - 2006 ये मैच भले ही रे मिस्टीरयो द्वारा जीते जाने की वजह से मशहूर है पर पहले नंबर पर गए ट्रिपल एच भी इसको जीतने के प्रबल दावेदार थे। ये कह पाना मुश्किल था कि कौन जीतेगा। इन्होंने 5 लोगों को रिंग से बाहर किया और रे द्वारा एलिमिनेट किए जाने वाले आखिरी रैसलर थे। वो रैसलमेनिया 22 पर जॉन सीना के लिए एकदम उपयुक्त प्रतियोगी थे। 5 रोमन रेंस - 2014 इस साल वो फैंस के बीच लोकप्रिय थे और उन्होंने सर्वाइवर सीरीज पर अपने प्रतिद्वंद्वी टीम के सारे रैसलर्स को एलिमिनेट किया था। 2014 में इन्होंने केन के 13 साल तक रहे सबसे ज़्यादा एलिमिनेशन्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 4 केन - 2001 केन की परफॉरमेंस इतनी अच्छी थी कि जब उन्होंने 11 एलिमिनेशन्स किए और फिर भी स्टोन कोल्ड के हाथों हार गए तो कई लोग इस बात से खुश नहीं थे। उनकी ऊर्जा और शक्ति का मुजायरा इस बात से है कि वो पाँचवे नम्बर पर आए और 53 मिनट में उन्होंने ड्रियू कैरी और होंकी टोंक मैन सरीखे सरप्राइज एंट्रेंस से भी मुकाबला किया। 3 रे मिस्टीरियो - 2006 इस मैच को जीतकर रे ने अपने अंडरडॉग होकर भी जीतने वाली कहानी को सच कर दिखाया। वो मैच के दौरान रिंग में थे और उनका रंबल मैच में दिया समय अब तक किसी रैसलर द्वारा दिया गया सबसे लंबा समय है। उनकी जीत इस वजह से तीसरे नंम्बर पर है क्योंकि इसपर एडि गुरेरो के मौत की छाप थी, उसके साथ ही मैच के कई पल रे रिंग में बिना कुछ किए पड़े रहे, जो कि ऐसे मैच में स्वाभाविक है। 2 रिक फ्लेयर - 1992 1980 के दौर में जब रिक ने WWE जॉइन किया तो कुछ समय बाद वो रॉयल रंबल का हिस्सा थे, वो भी तीसरे नंम्बर पर एंट्री करके। इस साल ये विशेषता थी कि विजेता खाली पड़ी WWE चैंपियनशिप जीतेगा और रिक ने 1 घँटे के मैच को जीतकर यही किया। उस समय इन्होंने हल्क हॉगन, शॉन माइकल्स, अंडरटेकर सरीखे लेजेंड्स को हराकर ये टाइटल जीता था, जो एक कमाल की बात है। 1 क्रिस बेनवो - 2004 जुलाई 2007 के दुखद घटनाक्रम की वजह से कोई भी इसे याद नहीं रख पा रहा है। इस समय ये प्लान था कि ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने रॉ के गोल्डबर्ग स्मैकडाउन पर आएंगे वो भी रॉयल रंबल मैच जीतकर, पर गोल्डबर्ग ने रीसाइन करने से मना कर दिया। इससे पहले बेनवो ने 2003 में लैसनर के साथ एक फाइट करने के बाद, स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर पॉल हेमन के साथ ये फ़्यूड शुरू किया कि वो लैसनर को चैलेंज क्यों नहीं कर सकते, पर गोल्डबर्ग के निर्णय ने सबकुछ बदल दिया। उन्होंने अपने करियर और जीवन की सबसे अच्छी परफॉरमेंस दी, साथ ही रैसलमेनिया 20 पर वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ने का अधिकार भी पाया। लेखक: डेविड क्युलन, अनुवादक: अमित शुक्ला