जुलाई 2007 के दुखद घटनाक्रम की वजह से कोई भी इसे याद नहीं रख पा रहा है। इस समय ये प्लान था कि ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने रॉ के गोल्डबर्ग स्मैकडाउन पर आएंगे वो भी रॉयल रंबल मैच जीतकर, पर गोल्डबर्ग ने रीसाइन करने से मना कर दिया। इससे पहले बेनवो ने 2003 में लैसनर के साथ एक फाइट करने के बाद, स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर पॉल हेमन के साथ ये फ़्यूड शुरू किया कि वो लैसनर को चैलेंज क्यों नहीं कर सकते, पर गोल्डबर्ग के निर्णय ने सबकुछ बदल दिया। उन्होंने अपने करियर और जीवन की सबसे अच्छी परफॉरमेंस दी, साथ ही रैसलमेनिया 20 पर वर्ल्ड टाइटल के लिए लड़ने का अधिकार भी पाया। लेखक: डेविड क्युलन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor