ये शायद बहुत लोगों कि लिस्ट में नहीं होगी, पर मेरे पास इसके अपने कारण हैं। पहला तो ये कि ये दूसरे नम्बर पर आए थे जबकि इनके चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पहले नम्बर पर थे। ये दोनों पूरे मैच में रहे, हालांकि ये पूरे समय रिंग में नहीं थे। एक समय पर कॉर्पोरेशन ने ऑस्टिन को अस्पताल भिजवा दिया, जबकि विंस कमेंट्री पर आ गए। उन्होंने 30 मिनट वहां अपनी सेवाएं दी, इससे पहले की ऑस्टिन उन्हें दोबारा रिंग में ले आए। रॉक की मदद से विंस ने ये मैच जीता जिसके बाद ऑस्टिन-मैकमैहन और ऑस्टिन-रॉक फ़्यूड शुरू हुआ।
Edited by Staff Editor