ये मैच भले ही रे मिस्टीरयो द्वारा जीते जाने की वजह से मशहूर है पर पहले नंबर पर गए ट्रिपल एच भी इसको जीतने के प्रबल दावेदार थे। ये कह पाना मुश्किल था कि कौन जीतेगा। इन्होंने 5 लोगों को रिंग से बाहर किया और रे द्वारा एलिमिनेट किए जाने वाले आखिरी रैसलर थे। वो रैसलमेनिया 22 पर जॉन सीना के लिए एकदम उपयुक्त प्रतियोगी थे।
Edited by Staff Editor