1980 के दौर में जब रिक ने WWE जॉइन किया तो कुछ समय बाद वो रॉयल रंबल का हिस्सा थे, वो भी तीसरे नंम्बर पर एंट्री करके। इस साल ये विशेषता थी कि विजेता खाली पड़ी WWE चैंपियनशिप जीतेगा और रिक ने 1 घँटे के मैच को जीतकर यही किया। उस समय इन्होंने हल्क हॉगन, शॉन माइकल्स, अंडरटेकर सरीखे लेजेंड्स को हराकर ये टाइटल जीता था, जो एक कमाल की बात है।
Edited by Staff Editor