आज के दौर में फैंस को हाई कॉलिटी महिला रैसलिंग देखने को मिलती है, लेकिन WWE में ऐसा शुरु से नहीं था। महिलाओं को मैनेजर के लव इंट्रेस्ट या WWE सुपरस्टार्स के लव इंट्रेस्ट के रूप में दर्शाया जाता था, इक्का-दुक्का ही रैसलर्स थीं जो अपने रैसलिंग के दम पर ध्यान आकर्षित कर सकती थीं। WWE एक रिएक्शन बिज़नेस है और कभी-कभी क्रिएटिव टीम के लिए दर्शकों की मांग पूरी करना सबसे सही चीज़ होती है। आइये नज़र डालते हैं महिला रैसलर्स से जुड़ी हुई WWE की 10 बेस्ट स्टोरीलाइन्स पर:
मिकी जेम्स और लेकूल
2009 में स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होने के बाद मिकी ने लेयला पर पिनफॉल से जीत हासिल की, लेयला और मिशेल मैक्कूल ने मिलकर हील का किरदार निभाया और फिर मिकी को उनके बढे हुए वेट के कारण काफी बुली (परेशान) किया और उन्हें पिग जेम्स का नाम दिया। दोनों ही जेम्स के चेहरे को एडिट कर सूअर के शरीर पर लगाकर वीडियो चलाती थी। इस एंगल से जेम्स को दर्शकों की काफी सहानुभूति मिली। यह राइवलरी तीन WWE सिग्नेचर पीपीवी तक चली। इसकी शुरुआत सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच से हुई, जिसमें मिकी ने 5वां विमेंस चैंपियनशिप मैच जीता था।
चायना और मार्लेना
यह छोटी सी राइवलरी थी, जो 1997 में गोल्डस्ट और हूटर हेल्म्सली की फिउड का हिस्सा थी। इसमें WWE की आइकोनिक फीमेल स्टार चायना का डेब्यू हुआ था। इन योर हाउस पीपीवी में गोल्डस्ट और ट्रिपल एच के मैच में दर्शक दीर्घा से एक महिला ने आकर गोल्डस्ट की बीवी पर अटैक किया था। इस अटैक से गोल्डस्ट का ध्यान भटक गया था और ट्रिपल एच ने जीत हासिल की। चायना फिर और बड़ी फिउड्स का हिस्स्सा रहीं और मार्लेना के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त थी।
ट्रिश स्ट्रेटस और स्टेफनी मैकमैहन
स्टेफनी मैकमैहन भले ही रिंग में उतनी शानदार न हो लेकिन वह काफी बड़े एंगल में इन्वोल्व रही हैं। एक स्टोरीलाइन में ट्रिश स्ट्रेटस विन्स मैकमैहन की लव इंट्रेस्ट थीं। स्टेफनी को अपने पिता की हरकतों पर गुस्सा आया और दोनों के पेयर को अलग करने की कोशिश में ट्रिश पर अटैक करती। WWE एटिट्यूड एरा में स्टेफनी अपने पिता की हरकतों के बावजूद हील थी। फिउड में बाद में पता चला कि स्टेफनी और विन्स साथ काम कर रहे थे और ट्रिश को डबल क्रॉस किया था।
कैटलीन और एजे ली
NXT के तीसरे सीजन से आयी एजे ली का एक रेसलर के तौर पर कंट्रीब्यूशन काफी अधिक था और उसी सीजन की विनर कैटलीन के साथ उनकी केमिस्ट्री लाज़वाब थी। दोनों ने ही टैग टीम में कई मुकाबले खेले और टमिना, एलिसा फॉक्स, नटालिया और बैथ फ़ीनिक्स को हराया। हालांकि दोनों में बाद में अंतर आ गए और एजे ली ने हील टर्न ले लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बढ़िया फिउड हुई। दोनों ही कंपनी के लिए काफी वैल्युएबल रैसलर्स थीं।
शार्लेट और साशा बैंक्स
रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट और साशा बैंक्स में हुई फिउड शानदार थी। भले ही चैंपियनशिप जल्दी-जल्दी बदला करती लेकिन दोनों के बीच मैच बेहतरीन हुआ करते थे। दोनों ने पहले विमेन हील इन ए सेल मैच में भी कम्पीट किया। दोनों के बीच की राइवलरी काफी कॉम्पिटिटिव थी और दोनों को ही इसका काफी लाभ मिला और विमेन डिवीज़न भी इससे काफी आगे बढ़ा।
सेबल और लूना
लूना एक मानसिक रूप से बीमार महिला का करैक्टर निभा रही थीं और सेबल गोल्डस्ट की ऑन स्क्रीन वाइफ थीं। गोल्डस्ट के मैच के दौरान लूना ने सेबल पर अटैक किया था जिससे लूना को काफी हील हीट मिली। दोनों ने ही रैसलमेनिया में मिक्स्ड टैग टीम मैच में भी हिस्सा रहीं और मैच का फोकस पूरी तरह से दोनों महिला रैसलर्स में रहा। सेबल ने लूना पर जीत हासिल की और इस स्टोरीलाइन ने WWF में सेबल को पॉपुलर सुपरस्टार बनाया।
ट्रिश और लीटा
विमन रेवोल्यूशन के पहले दो सबसे बड़ी महिला सुपरस्टार्स ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा थीं। विमेंस चैंपियनशिप के लिए उनकी राइवलरी लैजेंडरी फिउड्स में गिनी जाती है। ट्रिश, लीटा को उनके वजन के लिए चिढ़ाती थी और लीटा उन्हें हर हाल में हराना चाहती थीं। दोनों ने टाइटल के लिए कई फाइट्स की और रॉ में मेन इवेंट मैच भी खेला जिसे WWE विमेन हिस्ट्री का सबसे बेहतरीन मैच कहा जाता है। इस मैच को अब युवा रैसलर्स को ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
स्टेफनी मैकमैहन और विकी गुरेरो
विकी गुरेरो और स्टेफनी मैकमैनहन की शार्ट टर्म राइवलरी ने विकी को काफी फैन के बीच पहचान दिलाई। विकी WWE की सबसे बेहतरीन हील में से एक रहीं है। मंडे नाइट रॉ में स्टेफनी का प्लान खराब करने के बाद दोनों के बीच फिउड हुई। गुरेरो और मैकमैहन के बीच में मैच हुआ जिसमें हारने पर विकी को कंपनी छोड़ना पड़ा। हालांकि मैच में विकी ने स्टेफनी को कीचड से भरे पूल में फेंका और एडी गुरेरो के एंट्रेंस पर डांस किया।
ट्रिश स्ट्रेटस और मिकी जेम्स
WWE में डेब्यू के बाद मिकी को ट्रिश से काफी लगाव हो गया है और वह पागलों की तरह उनका पीछा करने लगी। ट्रिश से उन्हें किस भी मिला, विन्स मैकमैहन ने दर्शकों की फैंटसी का फ़ायदा उठाकर यह फिउड करवाई थी। और इस लव फिउड में जेम्स हील रही थी। दोनों ने कई शानदार मैच खेले और रैसलमेनिया 22 में मिकी ने ट्रिश को हराकर चैंपियनशिप भी जीता।
साशा बैंक्स और बेली
NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली और साशा बैंक्स के बीच की फिउड WWE के इतिहास की सबसे बेहतरीन फिउड में से एक रही थी। NXT की इस फिउड ने ही महिला रैसलर्स की रेप्युटेशन बढ़ाई। साशा और बेली दोनों ने कई बेहतरीन मैच खेले जिसमें साशा ने हील का किरदार निभाया। टेकओवर में उनका मैच केविन ओवंस और फिन बैलर के मैच पर भारी पड़ा। दोनों ही अब मेन रोस्टर का हिस्सा हैं और रॉ और स्मैकडाउन में फैंस को एंटरटेन कर रही है। लेखक : डेनियल क्रंप, अनुवादक : मनु मिश्रा