चायना और मार्लेना
यह छोटी सी राइवलरी थी, जो 1997 में गोल्डस्ट और हूटर हेल्म्सली की फिउड का हिस्सा थी। इसमें WWE की आइकोनिक फीमेल स्टार चायना का डेब्यू हुआ था। इन योर हाउस पीपीवी में गोल्डस्ट और ट्रिपल एच के मैच में दर्शक दीर्घा से एक महिला ने आकर गोल्डस्ट की बीवी पर अटैक किया था। इस अटैक से गोल्डस्ट का ध्यान भटक गया था और ट्रिपल एच ने जीत हासिल की। चायना फिर और बड़ी फिउड्स का हिस्स्सा रहीं और मार्लेना के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त थी।
Edited by Staff Editor