ट्रिश स्ट्रेटस और स्टेफनी मैकमैहन
स्टेफनी मैकमैहन भले ही रिंग में उतनी शानदार न हो लेकिन वह काफी बड़े एंगल में इन्वोल्व रही हैं। एक स्टोरीलाइन में ट्रिश स्ट्रेटस विन्स मैकमैहन की लव इंट्रेस्ट थीं। स्टेफनी को अपने पिता की हरकतों पर गुस्सा आया और दोनों के पेयर को अलग करने की कोशिश में ट्रिश पर अटैक करती। WWE एटिट्यूड एरा में स्टेफनी अपने पिता की हरकतों के बावजूद हील थी। फिउड में बाद में पता चला कि स्टेफनी और विन्स साथ काम कर रहे थे और ट्रिश को डबल क्रॉस किया था।
Edited by Staff Editor