कैटलीन और एजे ली
NXT के तीसरे सीजन से आयी एजे ली का एक रेसलर के तौर पर कंट्रीब्यूशन काफी अधिक था और उसी सीजन की विनर कैटलीन के साथ उनकी केमिस्ट्री लाज़वाब थी। दोनों ने ही टैग टीम में कई मुकाबले खेले और टमिना, एलिसा फॉक्स, नटालिया और बैथ फ़ीनिक्स को हराया। हालांकि दोनों में बाद में अंतर आ गए और एजे ली ने हील टर्न ले लिया, जिसके बाद दोनों के बीच बढ़िया फिउड हुई। दोनों ही कंपनी के लिए काफी वैल्युएबल रैसलर्स थीं।
Edited by Staff Editor