सेबल और लूना
लूना एक मानसिक रूप से बीमार महिला का करैक्टर निभा रही थीं और सेबल गोल्डस्ट की ऑन स्क्रीन वाइफ थीं। गोल्डस्ट के मैच के दौरान लूना ने सेबल पर अटैक किया था जिससे लूना को काफी हील हीट मिली। दोनों ने ही रैसलमेनिया में मिक्स्ड टैग टीम मैच में भी हिस्सा रहीं और मैच का फोकस पूरी तरह से दोनों महिला रैसलर्स में रहा। सेबल ने लूना पर जीत हासिल की और इस स्टोरीलाइन ने WWF में सेबल को पॉपुलर सुपरस्टार बनाया।
Edited by Staff Editor