WWE ने मेंस रॉयल रम्बल मैच में शिंस्के नाकामुरा को जिताकर शानदार उपहार दिया। इस वजह से नाकामुरा न सिर्फ इस वक्त के सबसे बड़े बेबीफेस बन गए हैं बल्कि उन्हें मोमेंटम भी वापस मिल गई है। नाकामुरा की जीत से फैन्स को ‘द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल’ और ‘द फेनोमेनल वन’ के बीच ड्रीम मैच देखने को मिलेगा।
WWE टाइटल के लिए होने वाला यह मैच सोने पर सुहागा हो गया। नाकामुरा और स्टाइल्स को अगर ज्यादा समय मिला तो इनके बीच शानदार मैच देखने को मिल सकता है। रॉ की तरफ से यह पुष्टि कर दी गई है कि लेसनर और रेन्स बिग रेड बेल्ट के लिए लड़ेंगे। रैसलमेनिया में इनके बीच एक यादगार मैच देखने को मिलेगा।
इतने सालों में रैसलमेनिया में कई शानदार वर्ल्ड टाइटल मैच देखने मिले हैं और यह मैच फैन्स को अभी तक याद होगा। आइए बात करते हैं ऐसे ही कुछ शानदार मैचों की जिन्हें हम पहले देख चुके हैं