#1 वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए ट्रिपल एच बनाम शॉन माइकल्स बनाम क्रिस बेन्वा (रैसलमेनिया 20)
Ad
क्रिस बेन्वा कभी भी एक टॉप रैसलर की तरह नहीं दिखे। वह एक शानदार इन-रिंग परफॉरमर तो थे लेकिन WWE में जिस तरह का करिज्मा एक सुपरस्टार में होना चाहिए, वो इनमें नहीं था। इस वजह से रम्बल में उनकी जीत एक सरप्राइज की तरह देखा जाता है। उनके विरोधी ट्रिपल एच बनाम शॉन माइकल्स पिछले दो साल से हीटिड राइवलरी में शामिल थे। इस दौरान उनके पास अपने मतभेद खत्म करने का एक अच्छा मौका था। ट्रिपल एच के मैच में हस्तक्षेप करने से पहले शॉन माइकल्स और क्रिस बेन्वा लड़ना शुरू कर चुके थे। 25 मिनट तक चले इस शानदार मैच में क्रिस बेन्वा ने ट्रिपल एच के उपर क्रिप्प्ल क्रॉसफेस की मदद से जीतने में कामयाब रहे। लेखक - कार्तिक सेठ, अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor