#9 WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए रैंडी ऑर्टन बनाम बतिस्ता बनाम डैनियल ब्रायन (रैसलमेनिया 30)
स्टोन कोल्ड के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रियता डैनियल ब्रायन को 2014 में मिला। उस वक्त द यस मोमेंट इतना प्रभावशाली था कि बतिस्ता को बू मिलने के बाद WWE को अपने असली रैसलमेनिया के योजनाओं को बदलना पड़ा। डैनियल ब्रायन के पास इतनी लोकप्रियता थी कि उनका वर्ल्ड टाइटल मैच को अंडरटेकर के मैच से भी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई। 24 मिनट तक चलने वाले इस मैच में रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता के खिलाफ ब्रायन को क्राउड से शानदार प्रतिक्रिया मिली। ट्रिपल एच के दखल ने इस मैच को एक अलग स्तर पर लेकर पहुंचा दिया।
Edited by Staff Editor