#8 वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए बतिस्ता बनाम अंडरटेकर (रैसलमेनिया 23)
भले ही 2006 तक अंडरटेकर रैसलमेनिया में 14-0 से आगे थे, लेकिन वह द शो ऑफ द शोज में वह कभी शामिल नहीं हुए थे। 2007 में रम्बल मैच जीतने के बाद उन्हें रैसलमेनिया में इस टॉप टाइटल मैच में लड़ने का मौका मिला। उनके विरोधी बतिस्ता पिछले दो साल से जॉन सीना के साथ ब्लू ब्रांड के टॉप रैसलर्स थे। रम्बल विजेता के इस मैच में शामिल होने के बाद भी कुछ कारणों से मिड-कार्ड से फैसला लिया गया। इस वजह से टेकर और बतिस्ता काफी नाखुश थे। 16 मिनट तक चले इस मुकाबले को शुरू होने से पहले ही दर्शकों से काफी लोकप्रियता मिलने लगा। दोनों ही रैसलर्स की इन -रिंग टेक्निक अच्छी न होने के बावजूद काफी यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ और अंत में टेकर टॉम्बस्टोम्ब पाइलड्राईवर की मदद से इस मैच को जीतकर 15वीं बार रैसलमेनिया टाइटल विजेता बनने में सफल रहे ।